Omicron in delhi : दिल्ली में कोरोना मामलों के साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वैसे ठंडी के मौसम में लोगों में सामान्य तौर पर फीवर, सर्दी,जुकाम की शिकायतें देखने को मिलती हैं लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से लोगों में चिंता बढ़ गई है. देश भर में सर्दी के साथ ही कोरोना मामलों में बढ़ाेतरी हाे रही है. ये मामले केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु आदि सभी राज्यों में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 34 मामले सामने आये हैं. इन 34 मरीजों में से 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये आदेश दिया है कि ओमिक्रोन का पता लगाने के लिए सभी पॉजिटिव मामलों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
तीन मामलों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं
सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि अब तक 34 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मामलों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से तीन ऐसे मामलों का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और वे विदेश में नहीं हैं. अन्य अस्पतालों में कुछ और मामले हो सकते हैं क्योंकि दिल्ली सरकार ने इलाज के लिए चार और निजी अस्पतालों को नामित किया है. उन्होंने कहा कि हम इन अस्पतालों से भी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में नए कोविड स्ट्रेन के मामलों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि उनमें से 77 मरीज ठीक हो गए हैं या पलायन कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले हैं.
इसे भी पढ़ें
Omicron Variant: 'आज नहीं तो कल हम सब ओमिक्रोन से होंगे संक्रमित', खतरे के बीच वैज्ञानिकों का दावा