Omicron के खतरे के बीच अगर आप Delhi से विदेश जा रहे हैं तो यहां जान लें कि कौन कौन सी रिपोर्ट साथ लेकर जाना जरुरी है
Delhi News: नए साल के जश्न और क्रिसमस के लिए अगर आप दिल्ली से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आपको अपने साथ कौन-कौन सी रिपोर्ट ले जानी होगी.
Delhi News: जानलेवा महामारी कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. वहीं कोविड-19 के नए वैरिएंट ने दुनिया के कई देशों में कोहराम मचाया हुआ है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के साथ नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली से बाहर यानी विदेश की यात्रा करने जा रहे हैं तो यहां आप जान लें कि आपको कौन-कौन सी रिपोर्ट अपने साथ लेकर जानी अनिवार्य है. ध्यान रहे कि अगर आपके पास रिपोर्ट नहीं होगी तो आपको यात्रा की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
दिल्ली से विदेश यात्रा के दौरान क्या-क्या जरूरी है
- 48 घंटे के भीतर की RT-PCR रिपोर्ट
- एयरपोर्ट पर आपको रैपिड आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराना होगा जिसका चार्ज 3500 है.
- आपके पास वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट होना चाहिए
सलाह- दिल्ली में आप मोहल्ला क्लिनिक में आसानी से आरटी-पीसीआर टेस्ट करा सकते हैं. बता दें कि ये टेस्ट एयरपोर्ट के लिए मान्य है. इस तरह आप टेस्ट के 500 से हजार रुपये बचा सकते हैं. दरअसल ये टेस्ट यहां मुफ्त में किए जाते हैं.
ओमिक्रोन को देखते हुए कई देशों में बरती जा रही एहतियात
इन सबके बीच आपको बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप यूके, अमेरिका, सिंगापुर, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे देशों में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां भी बेहद संक्रामक ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए काफी एहतियात बरती जा रही हैं. इन देशों में आने वाले यात्रियों को यहां जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
ये भी पढ़े
Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक