Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. भारत में इस नए वैरिएंट की वजह से लोग चिंता में हैं. वहीं अब इस नए वैरिएंट के संदिग्धों के मामले भी बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधान दिल्ली में भी ओमिक्रोन के संदिग्धों की संख्या में इजाफा हुआ है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में नए ओमिक्रॉन कोविड संस्करण से संक्रमित होने के संदेह वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिनमें से 17 का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.
27 ओमिक्रोन संदिग्ध LNJP अस्पताल में हैं भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, "विदेश से विभिन्न उड़ानों के माध्यम से आने वाले कुल 27 ओमिक्रोन संदिग्धों को फिलहाल लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन्होंने कहा, "कुल संदिग्धों में से 17 का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है वहीं शेष 10 हैं उनके कॉन्टेक्ट्स हैं. हमारी कोशिश है कि हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय आगमन से किसी भी तरह से ओमिक्रोन के प्रसार को रोका जा सके."
वहीं, जैन ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने के प्रयास को लेकर कहा कि, मास्क के अनिवार्य उपयोग और कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखने को जारी रखा जाएगा.
नए वैरिएंट को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा
- अंतर्राष्ट्रीय आगमन पर अनिवार्य रूप से एक निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट ले जानी होगी.
- अगर टेस्ट पॉजिटिव है, तो यात्रियों से स्ट्रिक्ट आइसोलेशन का पालन करने की उम्मीद की जाती है और उनके सैंपल जीनोम सिकुएंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.
- रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. आठवें दिन उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा।
- दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 40 बेड वाले इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
- हाई रिस्क वाले देशों से उड़ान भरने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए अपने लक्षणों की स्वयं निगरानी करने की सलाह दी गई है.
- ऐसे यात्रियों में से 5 प्रतिशत का रैंडम टेस्ट किया जाएगा.
- ऐसे यात्रियों के टेस्ट सैंपल की लागत नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी और जीनोम सिकुएंसिंग के लिए भेजी जाएगी।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस टेस्ट से छूट दी जाएगी. अगर किसी बच्चे में लक्षण हैं तो उसकी जांच की जाएगी.
दिल्ली में ओमिक्रोन का एक मामला आया है सामने
गौरतलब है कि घरेलू और कार्गो ऑपरेशन में कोई और बदलाव नहीं हुआ है, और इस तरह के संचालन सामान्य रूप से काम करना जारी रख सकते हैं. यात्रियों को आगे सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले लेटेस्ट कोविड -19 प्रोटोकॉल के साथ-साथ वीजा की सामान्य रूप से जांच करें. बता दें कि राजधानी में अब तक एक ओमिक्रोन का मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति ने तंजानिया से यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें