Delhi Crime: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पड़ोसियों के बीच कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
दो परिवारों के बीच झगड़े की मिली थी सूचना
पुलिस अधिकारी के अनुसार, गोविंदपुरी थाने में 12:07 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि दो पड़ोसी परिवारों के बीच मारपीट हुई है और सुधीर, उनके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद सुबह लगभग 3 बजे पुलिस को अस्पताल से प्राप्त एमएलसी कॉल में सुधीर की मौत की सूचना मिली. जबकि घायल प्रेम (22) बयान देने की स्थित में नहीं है. एक अन्य घायल सागर (20) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
आरोपी परिवार के 5 को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20 वर्ष), राहुल (18 वर्ष) और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. भीकम सिंह गोविंदपुरी में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता है. पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों ही गोविंदपुरी के एक ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनके पास एक कॉमन टॉयलेट है.
टॉयलेट फ्लश नहीं करने को लेकर हुआ विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब आरोपी पक्ष के एक नाबालिग ने टॉयलेट का उपयोग किया और उसे फ्लश नहीं किया. जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें भीखम सिंह ने किचन चाकू से पीड़ित परिवार पर हमला के दिया. जिसमें सुधीर की मौत हो गयी. मृतक सुधीर के शरीर पर छाती पर दिल के नजदीक और चेहरे एवं सिर पर चाकू के घाव हैं.
इस मामले में क्राइम टीम ने घटनस्थल का दौरा किया है और गोविंदपुरी थाने में इस बाबत भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें-
'ये आए तो बंद कर देंगे फ्री योजनाएं', BJP के नारे 'बदल के रहेंगे' पर बोले अरविंद केजरीवाल