ऑपरेशन मिलाप से खिले चेहरे, दिल्ली पुलिस ने तीन गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया
Operation Milaap: दिल्ली पुलिस की AHTU ने 3 लापता नाबालिग बच्चों को उनके परिवार से मिलाने में सफलता पाई है. Operation Milaap के तहत बच्चों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया.

Operation Milaap News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय दिया. इस अभियान के तहत, उन्होंने तीन लापता नाबालिग बच्चों को खोजकर सकुशल उनके परिवार से मिलवाने में सफलता हासिल की है.
इस त्वरित कार्रवाई के तहत दो 14 वर्षीय लड़कों और एक 14 वर्षीय लड़की को ढूंढ निकाला गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिले तीनों बच्चे कैसे मिले.
तीन अलग-अलग शिकायतों से हुई तलाश की शुरुआत
DCP South West ने बताया कि 20 फरवरी को दिल्ली के द्वारका (Dwarka) नॉर्थ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें दो लड़कों और एक लड़की के अचानक लापता होने की जानकारी दी गई थी. इन घटनाओं के कारण परिवारजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत मामले दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
विशेष टीम का गठन और जांच अभियान
तीनों बच्चों को खोजने के लिए DCP South West जिले के निर्देशन में इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में महिला कांस्टेबल सीमा सहित अन्य अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया.
DCP ने आगे बताया कि टीम ने सबसे पहले बच्चों के परिवारों से पूरी जानकारी निकाली. इसके बाद उनके दोस्तों और अन्य जान-पहचान वालों से पूछताछ की गई. पुलिस ने गुप्तचरों को भी सक्रिय किया और बच्चों की तस्वीरें अलग-अलग संस्थानों और पुलिस अधिकारियों के साथ बांट दी. इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और दूसरे पब्लिक प्लेस पर जाकर पूछताछ की गई.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिले तीनों बच्चे
DCP सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि पुलिस टीम की सतत मेहनत आखिरकार 14 मार्च को रंग लाई. पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बच्चे आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास देखे गए हैं. बिना समय गंवाए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया.
ऑपरेशन मिलाप: गुमशुदा बच्चों के लिए खास अभियान
दिल्ली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन मिलाप’ गुमशुदा बच्चों को खोजने और उनके परिवार से मिलाने के लिए एक विशेष अभियान है. इस अभियान के तहत अब तक कई बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाया जा चुका है. दिल्ली पुलिस की यह तत्परता और प्रयास समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अब सफर करने के साथ शुरू होगी ये खास सुविधा, DMRC ने लिया बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

