Delhi News: केंद्र के अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस, बीजेपी का समर्थन करेगी. यानी कि जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा, तब कांग्रेस (Congress) वॉकआउट करेगी.


प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अध्यादेश को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है? हमें सब जगह से समर्थन मिला है, कांग्रेस की चुप्पी संदेहजनक है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान विपक्ष की शुक्रवार (23 जून) को होने वाली बैठक के सिलसिले में पटना पहुंच चुके हैं. इससे पहले सूत्रों ने बताया कि अगर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो आप शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बहिर्गमन कर देगी. वहीं, कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि वह किसी दबाव में नहीं आएगी.


राहुल गांधी से अब तक नहीं हो पाई है केजरीवाल की मुलाकात
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात का समय भी मांगा था. लेकिन अभी तक सीएम की दोनों नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार (20 जून) को उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेगी.



इन नेताओं से मिल चुका है साथ का भरोसा
दिल्ली के सीएम केजरीवाल प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं. इन सभी नेताओं ने अपना समर्थन देने का एलान किया है.


ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 10 दिन से वाटर सप्लाई ठप्प, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग