Delhi News: दिल्ली अध्यादेश विधेयक (Delhi Ordinance Bill) के खिलाफ संसद में कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) का कहना है कि इस विधेयक का विरोध करना गलत है. वहीं, संदीप दीक्षित के बयान पर आप ने जवाब देते हुए कहा है कि उनकी राय का कोई महत्व नहीं है जब कांग्रेस हमारा समर्थन कर रही है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संदीप दीक्षित ने कहा, ''लोकसभा में तो बीजेपी का बहुमत है. सीधी सी बात है कि बिल पास होगा और बिल पास भी होना चाहिए. दिल्ली के स्टेटस के हिसाब से यह बिल है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. मैं बार-बार इस बात को उठा रहा हूं. अरविंद केजरीवाल ने अकेले इंडिया गठबंधन को गलत समझाया है तो ठीक है. कोई बड़ा गठबंधन गलत समझ ले तो मैं कुछ नहीं कर सकता.''



दिल्ली को दीजिए पूर्ण राज्य का दर्जा- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा, ''दिल्ली को पावर देनी है तो इसे पूर्ण राज्य बनाइए. केंद्र शासित राज्य की इतनी ही शक्तियां होती हैं. पूरे राज्य का दर्जा दीजिए. वह  बिल क्यों नहीं ले आते ? एनडीए यह बिल ले आए. दिल्ली का जो स्वरूप है, ऑर्डिनेंस में शक्तियों का बंटवारा उसी अनुरूप किया गया है.दिल्ली संवैधानिक संसोधन और दिल्ली के एक्ट की मूल भावना के अनुरूप किया गया है. इसलिए मेरा मानना है कि इस बिल का विरोध करना गलत है.''


बिल का विरोध करने को लेकर संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की खिंचाई की और कहा, ''पहले उन्होंने दिल्ली को ... बनाया था, फिर पूरे देश को बनाया और अब इंडिया गठबंधन को बना रहे हैं.'' जब संदीप दीक्षित से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन तो बिल के खिलाफ है, इस पर उन्होंने कहा, ''मैं उसे गंभीरता से नहीं लेता.'' 



आप ने संदीप दीक्षित को दिया यह जवाब


इस मामले में अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज का बयान आया है. उन्होंने कहा, ''संदीप दीक्षित तो सांसद भी नहीं हैं. जब कांग्रेस नेतृत्व ने विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है, तब संदीप दीक्षित के इस पर कुछ कहने का कोई महत्व नहीं है. संदीप दीक्षित को कोई नहीं पूछता और न अंदर और न बाहर. विपक्ष का गठबंधन इस विधेयक के खिलाफ वोट करेगा. हमें उम्मीद है कि इसे हम राज्यसभा में रोक पाएंगे."


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल LG विनय सक्सेना से मिलने पंहुचे