Delhi News: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश कानून को लेकर मंगलवार को बिल पेश होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. राज्यसभा में यह बिल गिर जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि बीजू जनता दल प्रमुख और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक आज बीजेपी का साथ खडें हैं. उनको लोग देख रहे हैं. जब राज्यसभा में बिल आएगा तो बिल गिर जाएगा. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का आज भी दावा है कि राज्यसभा में विधेयक के विरोध में मतदान करने वाले दलों के पास पर्याप्त संख्या बल है. दिल्ली अध्यादेश विधेयक को सुप्रीम कोर्ट के फैसले, संविधान और देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है.
अध्यादेश बिल निर्वाचित सरकर के अधिकार पर डाका
आप नेता ने दिल्ली अध्यादेश विधेयक को अंसवैधानिक करार देते हुए कहा कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकार छीने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से मई में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लाए गए दिल्ली अध्यादेश की भाषा का ही लोकसभा में पेश विधेयक में इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सभी सांसद इस बिल का विरोध करेंगे. लोकसभा में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दे रखा है. इसके बावजूद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले अध्यादेश विधेयक संसद में लाना और पारित करवाना गैर कानूनी है.
अधर्म पर धर्म की होगी जीत
वहीं राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह विधेयक सत्य की असत्य और धर्म की अधर्म के साथ लड़ाई है. सत्य और धर्म हमारे साथ है. भारतीय जनता पार्टी अधर्म की राजनीति कर रही है. राजनीति की इस लड़ाई में जीत धर्म की ही होगी. राघव चड्ढा ने कहा है कि राज्यसभा में हमारा पक्ष मजबूत है.