Delhi Ordinance Row: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में अधिकारियों के तबादलों और नियुक्तियों पर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्षी दलों का समर्थन मांग रही है. लेकिन 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी कांग्रेस ने इस अध्यादेश को लेकर अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी दबाव की राजनीति कर फाेकस कर रही है. इसी के चलते आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस नेता आजय माकन पर जोरदार हमला बोला है.


AAP ने याद दिलाए कांग्रेस के वादे


प्रियंका कक्कड़ ने ट्वीट कर कहा कि, 'अजय माकन जी आप शायद कांग्रेस नेताओं के बयान भूल गए है, चलिए याद दिलवाते हैं, 31.05.2023 को संदीप दीक्षित जी ने कहा की वह दिल्ली के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश के साथ खड़े हैं. वह संसद में बीजेपी का साथ देंगे. 23.05.2023 को अजय माकन जी ने दिल्ली अध्यादेश के साथ खड़े होने की बात की और मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को भी भला बुरा कहा.'






इन राज्यों में क्यों नहीं जीती कांग्रेस?


'कांग्रेस नेताओं के केजरीवाल जी के खिलाफ अनेकों बयान हैं. दूसरा आपने आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई. पिछले 30 साल से कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को क्यों नहीं हरा पाई, क्या इसका दोष भी केजरीवाल जी को देंगे? आसाम, नागालैंड, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल में आम आदमी पार्टी चुनाव नहीं लड़ी फिर क्यों वहां कांग्रेस हार गई?'



यह भी पढ़ेंः Drone Spotted Near Akshardham Temple: दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर के पास से ड्रोन किया जब्त, आरोपी बांग्लादेशी महिला टूरिस्ट वीजा पर आई है भारत