(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Ordinance Row: राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं वो दिखनी भी चाहिए, सौरभ भारद्वाज बोले- नहीं तो वो...
Saurabh Bhardwaj Reaction On Mohabbat Ki Dukan: सौरभ भारद्वाज का कहना है कि राहुल गांधी अभी सत्ता में नहीं हैं, इसलिए उन्हें अहंकार नहीं है. जब राहुल गांधी सत्ता में होंगे तब अहंकारी हो जाएंगे.
Delhi News: केंद्र के अध्यादेश को लेकर दिल्ली की सियासी दलों में बीच जारी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है. इस मसले पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक में गच्चा खाने के बाद आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस बार बीजेपी के बदले कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार (Mohabbat Ki Dukan) की बात करते हैं. जबकि हकीकत में वैसा दिख नहीं रहा है. अगर वो वास्तव में ऐसा करते हैं तो वो दिखाई भी देनी चाहिए.
राहुल गांधी के मोहब्बत पर सौरभ भारद्वाज का बयान
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि राहुल गांधी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाती है. इसके उलट अगर राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं तो जो भी उनके पास आएगा वह प्यार खरीद सकता है. जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्यार फैलाती है तो उन्हें ऐसा करके दिखाना भी होगा. अभी वह राहुल गांधी सत्ता में नहीं हैं, इसलिए उन्हें अहंकार नहीं है. इससे आगे वह कहते हैं कि जब राहुल गांधी सत्ता में होंगे तब अहंकारी हो जाएंगे, तो क्या होगा? इसलिए उन्हें संतुलित होने की जरूरत है. इसके अलावा उन्हें दिखाना होगा कि वह प्यार फैला रहे हैं.
कांग्रेस अपना रुख करे साफ
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवतंत मान, आप सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा भी पहुंचे थे. आप नेताओं ने केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने की मांग की थी. इस पर कांग्रेस ने कहा था कि वो अपना रुख इस मसले पर राज्यसभा में साफ करेंगे. कांग्रेस ने ये भी कहा था कि ये मंच निजी मसले को उठाने के लिए नहीं है. वहीं, कुछ अन्य दलों ने नेताओं ने आप नेताओं को नसीहत दी थी. इससे नाराज होकर आप नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे. अब सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी प्यार बांटते हैं तो वैसा करके भी दिखाएं.
यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: मनीष सिसोदिया जेल में हैं, आपको कैसा लग रहा है? जवाब में जानें क्या बोल गए कुमार विश्वास