Delhi Ordinance Row: संजय राउत से मुलाकात करने मातोश्री पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, थोड़ी देर में हो सकता है बड़ा ऐलान
Delhi Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने के संबंध में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे.
Delhi News: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की मुहिम के तहत दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav thackeray) और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, प्रीति शर्मा मेनन और अन्य आप नेता भी मौजूद हैं. शिवसेना की ओर से बैठक मुलाकात के दौरान शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद अरविंद सावंत, सांसद संजय राउत, शिवसेना नेता अनिल देसाई, सुभाष देसाई, विनायक राउत भी मौजूद हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान दिल्ली के सीएम उद्धव ठाकरे से दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने के संबंध में उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेताओ से बात करेंगे. वह सीएम ममता बनर्जी की तरह शिवसेना का समर्थन भी हासिल करने की कोशिश करेंगे.
कल शरद पवार से मिलेंगे
बता दें कि दिल्ली में केंद्र द्वारा 19 मई को अध्यादेश लागू करने के बाद से आप और बीजेपी के बीच सियासी घमासान चरम पर है. आप नेताओं ने इस मसले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने के संकेत दिए हैं. 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में महा रैली करने का एलान मंत्री गोपाल राय कर चुके हैं. दूसरी तरफ आप सरकार के कामकाज के तरीके और भ्रष्टाचार खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल इसके विरोध में सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम के तहत दिल्ली से बाहर हैं. इसी क्रम में वह आज शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर रहे हैं. कल वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: MCD Standing Committee: बीजेपी से होगा स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन! दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से AAP का बिगड़ा गणित