Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आउट बॉर्न NICU की शुरुआत हुई है. इस सेवा की शुरुआत से किसी दूसरे अस्पतालों या घरों में जन्में नवजात बच्चों को भी जरूरत पड़ने पर गहन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. खास बात यह है कि नए आउट बॉर्न NICU में नवजात के साथ उसके मां को भी NICU में रहने की इजाजत होगी. ताकि नवजात जल्दी स्वस्थ हो सके. बता दें कि आउट बॉर्न NICU की शुरुआत सफदरजंग अस्पताल में बीते शनिवार को हुई है. इस उद्घाटन आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल और सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार द्वारा किया गया.


दरअसल, अब तक सफदरजंग में अस्पताल में जन्में नवजात बच्चों को ही आवश्यकता पड़ने पर NICU में इलाज की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब बाहर जन्में कमजोर नवजात को भी यहां इलाज मिल सकेगा. देश के कई NICU में नवजात के इलाज के दौरान मां को बच्चों से दूर रखा जाता है. इसके पीछे संक्रमण का खतरा होना बताया जाता रहा है. हाल ही में, सफदरजंग अस्पताल के एक अध्ययन में सामने आया कि कम वजन वाले और कमजोर नवजातों के लिए मां की त्वचा का स्पर्श उनके लिए लाभदायक होता है. इससे वे जल्दी स्वस्थ होते हैं, जिसे देखते हुए सफदरजंग अस्पताल ने NICU में इलाज के दौरान नवजात के संग मां के भी रहने की व्यवस्था की है.


NICU में मां को मिलेंगी ये सुविधाएं


नवजात के साथ NICU में रहने वाली मां की किसी भी चिकित्सीय समस्या के लिए उन्हें प्रसूति विशेषज्ञ की देखभाल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस पहल को अस्पताल के बजट प्रावधान के माध्यम से समर्थित किया गया है. इसके अलावा, NICU के लिए उपकरण, मां के लिए भोजन और KMC की स्थिति में मां शिशु को एक साथ रखने के लिए कपड़ों सहित बुनियादी ढांचों की आपूर्ति अस्पताल द्वारा की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Raghav Chadha Signature Row: राघव चड्ढा का संजय सिंह ने किया बचाव, कहा- झूठ और अफवाह मत फैलाइये गृह मंत्री जी