Dengue In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का असर बारिश के साथ अब दिखना शुरू हो गया है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 2 साल की तुलना में इस बार दोगुने से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इन दिनों बच्चे भी इस मच्छरों की इस बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी में बच्चों के डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी बेसिस पर फीवर के साथ आ रहे बच्चों में डेंगू भी मिल रहा है और कुछ को एडमिट करने की जरूरत पड़ रही है. डेंगू बुखार का बेहतर देखभाल न हो तो तो यह खतरनाक हो जाता है. बता दें कि बीते 20 अगस्त तक दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या 189 पहुंच गई.
बीते सालों का रहा ये हाल
दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2017 में दिल्ली में डेंगू के 4726 मामले सामने आए थे. वहीं 10 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद साल 2018 में 2798 केस डेंगू के मिले थे, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई थी. 2019 में 2036 डेंगू के मामले मिले थे और 2 मरीजों की मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 सालों में सबसे कम दिल्ली में 2020 में डेंगू के केस मिले थे, जब सिर्फ 1072 मरीज डेंगू पॉजिटिव थे और 1 की मौत हुई थी.
Delhi News: मंकीपॉक्स के पांचों मरीजों ने नहीं बनाए समलैंगिक संबंध, ICMR की स्टडी में हुआ खुलासा
जुलाई में मिले थे डेंगू के 26 केस
इससे पहले साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब अकेले अक्टूबर में डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप था. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए.