दिल्ली: 6200 क्वार्टर अवैध देसी शराब शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली में 24 मार्च 2025 को स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर, अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है.

Delhi Crime News: दिल्ली की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ छेड़ी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है. खुफिया जानकारी के दम पर पुलिस टीम ने हरियाणा में बिक्री के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब से भरे एक टाटा पिकअप टेंपो को मौके से पकड़ा. इस कार्रवाई में 6200 क्वार्टर अवैध देसी शराब जब्त करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
ऑपरेशन और टीम
24 मार्च 2025 को स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर, अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है. इसके बाद इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा, स्पेशल स्टाफ प्रभारी की अगुवाई में एक समर्पित टीम गठित की गई. इस टीम में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजहर अनवर जैदी, हेड कॉन्स्टेबल संजय, संदीप, अभिषेक, अजय और कांस्टेबल रवि कांत शामिल थे. यह ऑपरेशन एसीपी ऑपरेशंस की देखरेख और आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी नेतृत्व में चलाया गया.
6200 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद
पुलिस टीम को उनके द्वारा एक्टिव की गयी खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा के सोनीपत जिले से आ रहे एक टाटा पिकअप टेंपो को ट्रैक किया. नंगल ठाकरान से बवाना जाने वाली सड़क पर बवाना थाना क्षेत्र में इस टेंपो को आता दिखाई दिया जिसे बिना समय गवाएं तुरंत रोककर तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान टेंपो (पंजीकरण संख्या DL-1-LAL-3516) में 124 कार्टन यानी कुल 6200 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई, जो हरियाणा में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी. जब्ती के दौरान टेंपो को चला रहा शख्स केशव उर्फ अतुल को डिटेन कर पूछताछ की गयी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने टाटा पिकअप टेंपो और शराब को जब्त करने के साथ आरोपी के खिलाफ बवाना थाने दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 33, 38 और 58 के तहत मामला दर्ज किया गया है और की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ें- दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची पुलिस, यहीं कई बोरियों में मिला था कैश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
