Delhi Excise Policy Case: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के निजी सचिव देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) छूट गए हैं. करीब 10 घंटी की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले दरवाजे से देवेंद्र शर्मा बाहर निकाला गया. पिता बाल किशन शर्मा के अनुसार, ईडी की टीम सुबह लगभग 10 बजे देवेंद्र को साथ ले गई थी. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. सिसोदिया ने दावा किया था कि ईडी ने उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है.


नई आबकारी नीति में कथित घोटाले पर ED की कार्रवाई


आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी की ओर से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने  दिल्ली-एनसीआर में कम से कम पांच जगहों पर छापेमारी की और बाद में पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई. सिसोदियो का कहना था कि झूठी एफआईआर दर्ज कर उनके घर पर छापेमारी की गई, बैंक लॉकर की तलाशी ली गई लेकिन उनके खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला.


Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में हर पांच में से चार परिवार प्रदूषण से हो रहे हैं बीमार, रिपोर्ट में खुलासा


'आप' पर BJP ने लगाया विक्टिम कार्ड खेेलने का आरोप


आज उनके पीए के घर पर ईडी की रेड करवाई, जब वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये. बीजेपी ने सिसोदिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप या आपका पीए निर्दोष हैं, तो अदालत में जाएं और अपनी एफआईआर रद्द करवाएं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया. बीजेपी ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि हम सभी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड हैं लेकिन इस पार्टी के पास पीड़ित कार्ड है.