Delhi News: पहाड़गंज के सैकड़ों होटलों पर मंडरा रहा सीलिंग का खतरा, भूजल निकालने का है आरोप
दिल्ली में पहाड़गंज के 300 से अधिक होटलों पर खतरा मंडरा रहा है. ये होटल कभी भी बंद हो सकते हैं, पहाड़गंज के 300 से अधिक होटलों पर बोरिंग करके भूजल निकालने का आरोप है.
राजधानी दिल्ली में पहाड़गंज के 300 से अधिक होटल सील हो सकते हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने बोरिंग कर भूजल निकालने के आरोप में इन होटलों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद ही अलग-अलग एजेंसियां कार्रवाई करने में जुट गई हैं. बुधवार को जिला प्राशसन ने एक होटल को भी सील कर दिया है. डीपीसीसी की कार्रवाई से होटल और गेस्टहाउस मालिक चिंता में हैं. क्योंकि पहाड़गंज के इन होटलों में देश-विदेश के पर्यटक रुकते हैं और पहले लॉकडाउन के संकट से मिली राहत के बाद अब सीलिंग ने एक और चिंता पैदा कर दी है.
इसी क्रम में एक दिन पहले 10 से अधिक होटलों की बिजली वितरण कंपनी ने बिजली कनेक्शन काट दिए थे. पहाड़गंज में होटलगंज के नाम से मशहूर करीब 800 होटल हैं और इनमें से ही सैकड़ों होटलों ने बोरिंग कर भूजल निकाला है. इसके लिए मार्च में डीपीसीसी ने बोरिंग का पानी इस्तेमाल करने पर इन्हें नोटिस भेजा था. वहीं होटल उद्योग से जुड़े लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक होटलों के पास बोरिंग का पानी इस्तेमाल करने की अनुमति पहले से ही है.
वहीं होटल पर हो रही कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन ने कहा कि ये कार्रवाई राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर की जा रही है. क्योंकि दिल्ली में बोरवेल का इस्तेमाल करना अवैध है और इसके लिए अनुमित लेनी पड़ती है. जिलाधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जिसके पास अनुमति है वह ही बोरवेल का इस्तेमाल कर सकता है. अगर किसी के पास अनुमित है तो वह इसके कागज दिखाए, क्योंकि कई दिन पहले ही नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था.