Delhi Murder: पांडव नगर में श्रद्धा जैसी एक और वारदात, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, आधी रात ग्राउंड में फेंका, मां-बेटा गिरफ्तार
Delhi Murder News: इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मां-बेटे रोजाना शव के टुकड़ों को पांडव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंक देते थे. क्राइम ब्रांच ने महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.
![Delhi Murder: पांडव नगर में श्रद्धा जैसी एक और वारदात, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, आधी रात ग्राउंड में फेंका, मां-बेटा गिरफ्तार Delhi Pandav Nagar Murder Wife Killed Husband with his Son as Shradha Murder Case ANN Delhi Murder: पांडव नगर में श्रद्धा जैसी एक और वारदात, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, आधी रात ग्राउंड में फेंका, मां-बेटा गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/f85df7185dfad658e2bd82323e129f1d1669615509343487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pandav Nagar Murder: दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी एक और वारदात को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड को एक मां-बेटे ने मिलकर किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है और बताया जा रहा है कि बेटे ने माँ के साथ मिलकर पिता की हत्या का अंजाम दिया और फिर शव को काट कर फ्रीज में रख दिया. आरोपी मां-बेटे ने अलग-अलग दिन आकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में आधी रात के बाद शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है. पाडंव नगर के रहने वाले एक युवक की लाश को एक घर मे रोज काटकर उसे फ्रिज में रखा जाता था. जिसके बाद रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंक दिया जाता था. कत्ल की इस खौफनाक वारदात को मां-बेटे ने मिलकर अंजाम दिया था. दोनों मां-बेटे ही अपने घर में शव के टुकड़े कर फ्रिज में छुपाकर रखते थे और फिर उसे पाडंव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे.
शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखा
इस हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. उन्होंने शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखा और पास के मैदान में फेंक दिया.
अवैध संबंध के चलते हत्या का शक
इस हत्यकांड के पीछे अवैध संबंध का भी शक जताया जा रहा है और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मां-बटे पूनम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका नाम अंजन दास है. आरोपियों ने हत्या के बाद शव के टुकड़े अलग-अलग जगह पर फेंक दिए थे. इस हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस दोपहर एक बजे प्रेस कॉनफ्रेंस करके पूरी जानकारी देगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर की कथित तौर हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे. इस हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)