(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Parking Charge: दिल्ली में दोगुना की गई पार्किंग फीस, बढ़ते प्रदूषण के चलते NDMC ने लिया ये फैसला
Delhi Parking Charge News: दिल्ली नगर पालिका परिषद ने पार्किंग फीस बढ़ाने का फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय दिल्ली में धुंध छा रही है और AQI ‘बहुत खराब’ है.
Delhi Parking Charges: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना करने जा रही है. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से पार्किंग शुल्क दोगुना करने का फैसला लिया है.
अधिकारी ने बताया कि पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी के संबंध में आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा. एनडीएमसी पार्किंग स्थलों पर पार्किंग के सामान्य शुल्क के तहत चौपहिया वाहनों से 20 रुपये प्रति घंटा (एक दिन के लिए अधिकतम 100 रुपये) शुल्क लिया जाता है, जबकि दो पहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा शुल्क लिया जाता है.
पार्किंग फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव सदन में लंबित
वहीं बहुस्तरीय पार्किंग स्थलों में कारों के लिए चार घंटे तक का शुल्क 10 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक का शुल्क पांच रुपये है, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पार्किंग शुल्क में अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं की है और बढ़ोतरी का प्रस्ताव सदन में मंजूरी के लिए लंबित है. एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, सदन ने बढ़ोतरी के लिए मंजूरी नहीं दी.
एमसीडी में पार्किंग नीलामी पर आधारित है और उसी के अनुसार दर में बढ़ोतरी की गई है. नगर निगम का यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय दिल्ली में धुंध छा रही है और राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है. पिछले साल भी 21 अक्टूबर को जीआरपी-2 लागू होने के बाद पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया गया था.