Minister On Bicycle: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया साइकिल से संसद पहुंचे, लोगों ने दिया ये रिएक्शन
केंद्रीय मंत्री मांडविया संसद साइकिल चलाकर पहुंचे. पूर्व में भी कई बार डॉक्टर मांडविया को साइकिल चलाते हुए देखा गया है, यहां तक कि वे राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में भी एक बार साइकिल से पहुंचे थे.
Health Minister On Bycycle: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया अपने अलग-अलग कामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वो साइकिल चलाकर संसद पहुंचने का हो या फिर आधी रात अस्पतालों के निरीक्षण को हो. दरअसल आज केंद्रीय मंत्री मांडविया संसद साइकिल चलाकर पहुंचे. बता दें कि पूर्व में भी कई बार डॉक्टर मांडविया को साइकिल चलाते हुए देखा गया है, यहां तक कि वे राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में भी एक बार साइकिल चलाकर पहुंचे थे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री को साइकिल पर देख लोग चौक गए.
साइकिल वाले सांसद के नाम से मशहूर हैं स्वास्थ्य मंत्री मांडविया
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर्यावरण को लेकर काफी सजग रहते हैं और वे कई बार कार की जगह साइकिल का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. उनके इसी अंदाज की वजह से उन्हें साइकिल वाले सांसद के नाम से भी जाना जाता है. वहीं आज बजट सत्र के दौरान जब से साइकिल से पहुंचे तो ये एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया.
#WATCH | Union Health Minister Mansukh Mandaviya rides a bicycle to Parliament in New Delhi pic.twitter.com/OCW3K896WC
— ANI (@ANI) February 2, 2022
बता दें कि 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस चलते संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बैठकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. जानकारी के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में हर दिन 5 घंटे की कार्यवाही होनी है, वहीं संसद का बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा.
यह भी पढ़ें-