Delhi News: संसदीय समिति ने की एम्स के 'मास्टर प्लान' को हरी झंडी देने की सिफारिश, विस्तार से जानें प्लान के बारे में
Delhi News: एम्स के नए मास्टर प्लान के तहत अस्पताल में 3,000 से अधिक बेड जोड़े जाने की योजना है, जिससे अस्पताल में बेडों की 5000 से अधिक हो जाएगी, इनमें से 300 बेड आपातकालीन विभाग में जोड़े जाएंगे.
Delhi News: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि एम्स के मास्टर प्लान को हरी झंडी दी जाए जिसका उद्देश्य अस्पताल के मस्जिद मोठ परिसर में सभी बाहरी रोगी सेवाओं, सभी इनडोर सेवाओं और शिक्षाविदों को मुख्य परिसर में और सभी आवासीय इकाइयों को ट्रॉमा सेंटर विस्तार परिसर में एकीकृत करना है. समिति ने कहा कि यह मास्टर प्लान न केवल सेवाओं को एकीकृत करेगा बल्कि यह अस्पताल की उपचार क्षमताओं में भी व्यापक रूप से वृद्धि करेगा.
आवासीय कॉलोनी परियोजना को जल्द मिले एनडीएमसी से मंजूरी
समिति ने सोमवार को पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि मंत्रालय को एम्स, नई दिल्ली के मास्टर प्लान को हरी झंडी देनी चाहिए, ताकि मार्च, 2024 तक एम्स को विश्व स्तरीय चिकित्सा विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का पोषित लक्ष्य बिना रुकावट के प्राप्त किया जा सके. समिति ने यह भी सिफारिश की कि आवासीय कॉलोनी परियोजना को जल्द ही एनडीएमसी से मंजूरी मिल जाए ताकि काम जल्द शुरू हो सके.
क्या है एम्स का मास्टर प्लान
एम्स के नए मास्टर प्लान के तहत अस्पताल में 3,000 से अधिक बेड जोड़े जाने की योजना है, जिससे अस्पताल में बेडों की 5000 से अधिक हो जाएगी, इनमें से 300 बेड आपातकालीन विभाग में जोड़े जाएंगे. इसके अलावा इस प्लान के तहत अस्पताल को 50 नए ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाएं, पशु सुविधाएं, क्लिनिकल ट्रायल सुविधाएं, 4,000 हॉस्टल और 14 हजार वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी मिलेगी.
2019 में मिली मंजूरी, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ काम
बता दें कि समिति की यह सिफारिश काम की धीमी गति की पिछली आलोचनाओं के बाद आई है. इस साल मार्च में अपनी सिफारिशों में समिति ने काम में अत्यधिक देरी पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा था कि 28 फरवरी 2019 को एम्स के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई थी, लेकिन परियोजना पर अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली में बंदरों को 4,000 रुपये में बेचने की कोशिश, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार