Delhi Pollution: दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज, अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा एक्यूआई रोहिणी में मुंडका में 414 दर्ज किया गया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता कुछ और दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.
Delhi Air Pollution News: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार (30 अक्टूबर) को वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया, जबकि शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मौसम निगरानी एजेंसियों यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को दिन में आसमान साफ रहने और सुबह में धुंध रहने की संभावना जताई है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई (AQI) शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया, जो रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब स्थिति में रहा. एक्यूआई गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था.
दिल्ली की हवा खराब रहने की संभावना
शहर के रोहिणी में एक्यूआई 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है. वहीं, पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 था. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण शनिवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, हवा की गुणवत्ता कुछ और दिनों तक ‘बहुत खराब’ रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी रात, तापमान 14.3, AQI बहुत खराब, अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
ये भी पढ़ें: