(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO मामले में आज पटियाला हॉउस कोर्ट सुना सकता है फैसला, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Delhi Court: पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से यौन शोषण को लेकर दाखिल क्लोजर रिपोर्ट का की नाबालिग महिला पहलवानों ने विरोध नहीं किया.
Delhi News: दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) बुधवार को नाबालिग महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में अपना फैसला सुना सकता है. बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर तथाकथित यौन शोषण का आरोप है. दिल्ली पुलिस इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पहले ही अदालत में दाखिल कर चुकी है. नाबालिग महिला पहलवान ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध नहीं किया था.
दरअसल, नाबालिग महिला पहलवान ने कहा था वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं. इतना ही नहीं नाबालिग महिला पहलवानों ये भी कहा था कि वह दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को भी तैयार हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को नाबालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की थी। उसके बाद से पॉस्को मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि नाबालिग पहलवानों से यौन शोषण का मामला साल 2023 के शुरुआती माह से ही सुर्खियों में है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर तथाकथित रूप से यौन शोषण का आरोप लगा था. इस मसले पर कई दौर के बातचीत के बाद खेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट से धरने पर बैठे पहलवान खुश नहीं थे. मई-जून 2023 में यह मसला फिर से गरमा गया और दोबारा जंतर-मंतर पर पहलवान बैठ गए. इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब नये संसद भवन का उद्घाटन अवसर पर धरने पर बैठे पहलवान जंतर मंतर से संसद की ओर मार्च पर निकल गए. दिल्ली पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोपों में पहलवानों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया था. उसके बाद से यह मामला अदालत में चल रहा है. इस बीच महिला पहलवानों से अपने आरोपों को वापस ले लिया. यही वजह है कि पॉक्सो मामले में बीजेपी सांसद को राहत की उम्मीद ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Delhi की अदालत ने केजरीवाल की पत्नी को किया तलब, दो विधानसभा सीटों की मतदाता सूची में है उनका नाम