Lawrence Bishnoi: गुजरात एटीएस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी, इस मामले में गैंगस्टर से होगी पूछताछ
Delhi News: गुजरात एटीएस ने ड्रग्स के एक मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद लॉरेंस से पूछताछ के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर उसे कस्टडी में देने की मांग की थी.
![Lawrence Bishnoi: गुजरात एटीएस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी, इस मामले में गैंगस्टर से होगी पूछताछ Delhi Patiala House court grants Lawrence Bishnoi custody to Gujarat ATS Lawrence Bishnoi: गुजरात एटीएस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी, इस मामले में गैंगस्टर से होगी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/6c24ea6b0b9d1f1c563151685158ff7f1682323256068645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Court grants Lawrence Bishnoi custody to Gujarat ATS: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद गुजरात एटीएस की मांग के पक्ष में फैसला दिया. पटियाला हाउस कोर्ट ने आज गुजरात एटीएस की मांग पर विचार करने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ट्रांजिट कस्टडी दे दी. इससे पहले गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को कस्टडी में देने की मांग की थी.
दरअसल, गुजरात एटीएस ने साल 2022 में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की थी. साथ ही छह लोगों को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था. जांच के दौरान गुजरात एटीएस को ड्रग्स के इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत भी मिले थे. इसी मामले में गुजरात पुलिस लॉरेंस से पूछताछ के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कस्टडी में देने की मांग की थी.
मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है बिश्नोई
विगत 12 सालों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 36 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. बिश्नोई के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात ये मामले दर्ज हैं. 36 में से 21 मामलों में चर्चित गैंगस्टर के खिलाफ जांच जारी है. नौ मामलों में लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया गया है. 36 मामलों में से चार मामले राजस्थान से जुड़े हैं. जयपुर पुलिस ने 10 सितंबर 2021 को लॉरेंस बिश्नोई पर जबरन वसूली और धमकाने का मामला दर्ज किया था.
यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. उसने अप्रैल 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. पंजाब में बिश्नोई के खिलाफ सबसे ज्यादा 17 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इनमें से उसके गृह नगर फाजिल्का में छह, मोहाली में सात, फरीदकोट में दो और अमृतसर और मुक्तसर में एक-एक मामला है. शेष मामले दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, महिला पार्षद सुनीता BJP में शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)