Patparganj Seat: कांग्रेस के अनिल कुमार ने अवध ओझा पर लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग से कर दी ये मांग
Patparganj Assembly Seat: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने पटपड़गंज विधानसभा में अनियमितताओं और आपत्तिजनक गतिविधियों का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और शराब माफियाओं की ओर से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.
इसके अलावा, चुनाव अधिकारियों पर दबाव डालकर एक ऐसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कोशिश की जा रही है, जिसका इस क्षेत्र से कोई वास्तविक संबंध नहीं है.
अनिल कुमार ने लगाया ये आरोप
अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा का नाम दिल्ली के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल नहीं है. उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को पटपड़गंज क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए फॉर्म-06 जमा किया था, लेकिन इस फॉर्म में दी गई जानकारी गलत थी, जो भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवध ओझा ने 7 जनवरी 2025 को एक और आवेदन किया, जिसमें उन्होंने अपना नाम एक अन्य राज्य के निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित करने की मांग की. उन्होंने पहले वाले निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम हटाने के लिए फॉर्म-07 जमा नहीं किया, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 और 18 का उल्लंघन है.
सख्त कार्रवाई की मांग
अनिल कुमार ने कहा कि इन कार्यों से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवध ओझा चुनाव में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं, बल्कि आम आदमी पार्टी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पटपड़गंज क्षेत्र के निवासियों पर शराब नीति मामले का गहरा प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. अनिल कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP ने चुनाव आयोग से की BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत, जांच में हुआ ये खुलासा