दिल्ली के इतिहास में बिजली की डिमांड के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, जानें- दिसंबर का आंकड़ा
Delhi News: साल 2022 में दिसंबर के महीने में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 4964 मेगावाट थी. इस सर्दी में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 6300 मेगावाट को पार करने की उम्मीद है.
Delhi News: दिल्ली में दिसंबर के महीने में बिजली की डिमांड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली के इतिहास में पहली बार दिसंबर में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 5000 मेगावाट को पार कर गई है. ये अब तक दिसंबर में सबसे ज्यादा है.
दरअसल, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के अनुसार, मंगलवार (31 दिसंबर) सुबह 10:50 बजे यह 5213 मेगावाट थी. कल यह 5046 मेगावाट थी. दिसंबर में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 2023 में 4884 मेगावाट और 2022 में 4964 मेगावाट थी. एसएलडीसी के अनुसार, इस सर्दी में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 6300 मेगावाट को पार करने की उम्मीद है.
'मांग से निपटने के लिए कर रहे खास टूल का प्रयोग'
डिस्कॉम के अधिकारियों ने सोमवार (30 दिसंबर) को बताया कि दिल्ली में गिरते तापमान ने बिजली की मांग को नए स्तर पर पहुंचा दिया. दिसंबर में बिजली की मांग 5,213 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो इस महीने का अब तक का सबसे ज्यादा है. दिल्ली में सर्दियों के महीनों में बिजली की अधिकतम मांग में गर्मियों के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचता नजर आ रहा है. अधिकारियों ने आगे कहा कि सर्दियों में बढ़ती बिजली मांग से निपटने के लिए सटीक पूर्वानुमान के लिए उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टूल्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
'मांग को सफलतापूर्वक किया पूरा'
डिस्कॉम प्रवक्ता ने कहा कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अब तक अपने-अपने क्षेत्रों में इस सीजन की 2,194 मेगावाट और 1,038 मेगावाट की सर्दियों की बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है. पिछली सर्दियों में 22 जनवरी को पीक 5,816 मेगावाट तक पहुंच गया था, जो सर्दियों के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किया गया उच्चतम स्तर था. अधिकारियों ने कहा कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बिजली की चरम मांग क्रमशः 2,600 मेगावाट और 1,240 मेगावाट से अधिक होने का अनुमान है.
गर्मियों में बढ़ती है बिजली की इतनी मांग
आमतौर पर गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ती हुई देखी जाती है, लेकिन ये पहली बार हुआ है जब सर्दियों में दिसंबर के महीने में बिजली की इतनी ज्यादा डिमांड देखी गई.
ये भी पढ़ें
पुजारियों के बाद ग्रंथियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, CM आतिशी ने करोल बाग में की शुरुआत