Delhi Weather: दिल्ली की प्रचंड गर्मी से बिजली की डिमांड में उछाल, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे
Delhi Power Demand: दिल्ली में हीटवेव के असर के कारण बिजली की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जून के महीने में बिजली की मांग अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) इस वक्त मौसम की मार झेल रहा है. तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है तो वहीं हीटवेव भी अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है जिस दौरान बिजली की मांग (Power Demand) बढ़ गई है. दिल्ली में बिजली की मांग अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. बिजली वितरण कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में बिजली की पीक मांग 8,656 मेगावट हो गई है.
उधर, कई इलाकों में जल संकट पैदा हो गया है. लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहे हैं और टैंकर से पानी मंगवाया जा रहा है. इस बीच, हीटवेव से राहत देने के लिए इंडिया गेट इलाके में पानी के टैंकर से छिड़काव किया जा रहा है. एनडीएमसी के एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
18 जून को रही सबसे गर्म रात
दिल्ली में तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार (18 जून) की रात बीते 12 वर्षों में सबसे गर्म रात रही जब न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से आठ डिग्री अधिक था. इससे पहले सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज किया गया था जब न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, बीते मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
VIDEO | Water is being sprinkled in surrounding areas of India Gate in New Delhi to provide relief from heatwave. pic.twitter.com/WbK461if0K
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2024
जानें- दिल्ली में कब शुरू होगी बारिश
दिल्ली में हीटवेव से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं जबकि अस्पतालों में हीटस्ट्रोक और बेचैनी की शिकायत वाले मरीजों का आना जारी है. डॉक्टर ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. पिछले महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की थी कि राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में दो बेड हीटस्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे जबकि एलएनजेपी में पांच बेड रिजर्व किए जाएंगे. आईएमडी के मुताबिक राजधानी में 30 जून के आसपास मानसून दस्तक दे सकता है. जबकि मौसम संबंधी प्राइवेट एजेंसी के मुताबिक 20 जून के बाद दिल्ली में हल्की-हल्की बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- बीते कई सोमवार, मंगलवार, बुधवार...दिल्ली में कब तक बारिश का इंतजार? अब आई राहत देने वाली खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

