Delhi Crime: दिल्ली में युवक को छुड़वाने के लिए लोगों ने किया पुलिस बूथ पर हमला, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
Delhi: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की इंदिरा विकास कालोनी में आरोपित को छुड़ाने के लिए उसके परिजन व आसपास के लोगों ने पुलिस बूथ पर हमला कर दिया. यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका उदाहरण एक बार फिर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) इलाके में देखने को मिला. यहां बेखौफ हो चुके बदमाश पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने से भी नहीं कतराते हैं. दरअसल, यह मामला मुखर्जी नगर के इंदिरा विकास कॉलोनी इलाके का है. यहां एक आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए उसके परिजनों ने पुलिस बूथ को घेर लिया और फिर पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनके साथ हाथापाई भी की. ये घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी दीपक पुलिस बूथ के अंदर खड़ा होता है. वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है. बाहर खड़े उसके परिजन उसे छुड़वाने की कोशिश करते हैं और महिला समेत सभी आरोपित पुलिसकर्मियों से हाथापाई नजर आ रहे हैं. आरोपित पुलिसकर्मियों की वर्दी पकड़ते हैं, इसी दौरान आरोपी दीपक बूथ से बाहर आ जाता है और पुलिस कर्मियों से उनकी लाठी छीनने का प्रयास करता है. हालांकि, उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मी लाठी घुमाते हैं और आरोपित तितर-बितर जाते हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी आरोपी दीपक को वापस बूथ में ले जाते हैं, लेकिन आरोपित पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करता रहता है. इसी हाथापाई में पुलिसकर्मी बाइकों पर गिर जाते हैं. इसके बावजूद आरोपी गाली गलौज करते रहते हैं.
संदिग्ध युवक के परिजनों ने किया पुलिस बूथ पर हमला
डीसीपी जितेंद्र मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र की इंदिरा विकास कालोनी में बुधवार रात पुलिसकर्मी पट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े देखा. जब पुलिसकर्मी ने युवक के आधार कार्ड व पहचान पत्र जांचने व उससे पूछताछ करने लगे तो वह भड़क गया. पुलिसकर्मियों से बदतमीजी से बात करते हुए बहस करने लगा. इस पर पुलिसकर्मी उसे पुलिस बूथ पर ले गए. इसी दौरान पीछे से उसके परिजन और जानने वाले भी पुलिस बूथ पर पहुंच गए व पुलिसकर्मियों से कहासुनी करने लगे. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दीपक, उसके भाई बिरजू व दोस्त शोएब को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता लगा कि आरोपी दीपक पहले भी दंगे के मामले में शामिल रहा है. वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.