Delhi Weather: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में हो रही परेशानी, इन इलाकों में एक्यूआई 300 के पार
Delhi Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है. दिन के समय तापमान सामान्य रहेगा. बुधवार को रात के समय ठंड और धुंध देखने को मिल सकता है.
Delhi AQI Today: दिल्ली के अधिकांश इलाके में सुबह और शाम के समय ठंड अहसास लोगों को होने लगा है. हालांकि, दिन के समय कई इलाकों में धूप का असर अब भी जारी है. नवंबर की शुरूआत में मौसम करवट ले सकता है. जहां तक दिल्ली में प्रदूषण की बात है तो एक्यूआई ज्यादा होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार की सुबह जहांगीरपुर में 331, न्यू सरुप नगर 304, प्रशांत विहार 304 और डीआईटी में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब रेणी में आता है. इसके अलावा, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में मौसम खराब श्रेाणी में है.
ठंड और प्रदूषण का सामना करने के लिए रहें तैयार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार की सुबह 272 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई में सोमवार की तुलना में सुधार आया है. सोमवार को यह 304 था. सीपीसीबी के मुताबिक दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की संभावना है. साथ ही तापमान में तेजी से कमी आने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को एक साथ ठंड और प्रदूषण की मार का सामना करना होगा.
पिछले कुछ दिनों की तरह बुधवार को भी कोहरा देखने को मिला. दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ता नजर आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
गर्मी औसत से 5 डिग्री ज्यादा
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापामन 35.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक चार नवंबर तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली से पहले सर्वोदय विद्यालय को मिला नया एकेडमिक ब्लॉक, CM आतिशी ने किया उद्घाटन