दिल्ली में वाहन चलाने वाले सावधान! तेज हुई चेकिंग, यह सर्टिफिकेट ना होने पर तुरंत होगा 10 हजार का चालान
Delhi Traffic Rules: दिल्ली में वाहनों की चेकिंग का काम तेज हो गया है. विंटर एक्शन प्लान के तहत तैनात की गईं टीमें वाहनों की प्रदूषण जांच भी करेंगी. पीयूसी न होने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा.
Delhi Vehicles PUC Certificate: दिल्ली (Delhi) में गाड़ी चलाने वालों को सावधान हो जाने की जरूरत है. यहां पर वाहन चेकिंग के काम ने तेजी पकड़ ली है. अब अगर किसी वाहन चालक के पास पीयूसी सर्टिफिकेट यानी पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा. इसके लिए खास टीमें गठित करके उनकी तैनाती भी कर दी गई है. यही नहीं पहली बार में भारी जुर्माने का साथ चालान मिलेगा वहीं दूसरी बार पकड़ जाने पर ड्राइंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. भलाई इसी में ही कि समय रहते अपने वाहन की प्रदूषण कंट्रोल जांच करा लें और सर्टिफिकेट हमेशा साथ लेकर चलें.
विंटर एक्शन प्लान के तहत बनी टीमें –
दिल्ली के वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए परिवहन विभाग की ओर से टीमों की तैनाती शुरू कर दी गई है. दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के तहत ये तैनाती की गई है. इसके अंतर्गत ये टीमें सड़कों पर चल रहे वाहनों की प्रदूषण जांच भी करेंगे.
इतने लाख वाहनों की नहीं हुई प्रदूषण जांच –
बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में कुल 19 लाख ऐसे वाहन हैं जिनके चालकों की ओर से उनकी प्रदूषण जांच नहीं करवायी गई है. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि अभी जांच नहीं कराने वाले वाहनों का मौके पर ही दस हजार रुपए का चालन किया जाएगा. उसके बाद भी अगर कोई अपने वाहन की जांच नहीं कराता है और दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
परिवहन विभाग ने की लोगों से अपील –
परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों की प्रदूषण जांच करा लें और सर्टिफिकेट अपने साथ रखें. यही नहीं जो लोग लंबे समय तक अपने वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराएंगे उन्हें ई-चालान भी भेजा जा सकता है. इतना ही नहीं परिवहन विभाग ने ये भी फैसला किया है कि 25 अक्टूबर से केवल उन्हीं वाहनों को पेट्रोल और डीजल मिलेगा जिसके पास पीयूसी सर्टिफिकेट होगा.
ये भी पढ़ें: