Delhi Coronavirus: कोरोना महामारी की लहर बेशक कमजोर पड़ गई है लेकिन ये जानलेवा बीमारी अभी तक खत्म नहीं हुई है. अब भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. वहीं दीवाली व अन्य त्योहारों के उत्साह में दिल्लीवासी जानलेवा कोरोना महामारी को भूलाकर बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान कोविड-19 नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.


बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं है


राजधानी का कोई भी मार्केट हो, पटपड़गंज, सदर से लेकर लाजपत नगर या करोलबाग या फिर नई सडक या कोई दूसरा बजारा हर जगह लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है.बाजारों में पैर रखने तक की भी जगह नहीं है. ऐसे में लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं न ही मास्क लगा रहे हैं.






दिल्ली के बाजारों की भीड़ बढ़ा रही चिंता


बाजारों में उमड़ी भीड़ वाकई डराने वाली है. लेकिन लोगों को इसकी परवाह नहीं है. लोग इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं कि कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा कर सकता है. हालांकि दिल्ली सरकार बार-बार राजधानीवासियों से दिवाली की खरीदारी करते समय कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगो से लगातार आग्रह कर रहे है कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने लोगों को ये भी याद दिलाया कि पिछले साल भी यही लापरवाही दिल्लीवासियों की जिंदगी पर भारी पड़ी थी. इसलिए इस बार ढिलाई बिल्कुल न बरतें.  


ये भी पढ़ें


Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां


Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा का मिजाज बिगड़ा, AIQ 'बेहद खराब', सरकार ने दी ये सलाह