Delhi Latest News: दिल्ली में एक बार फिर साइन बोर्ड को लेकर विवाद शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कुछ अज्ञात लोगों ने 'अकबर रोड' के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है.


साइन बोर्ड पर कालिख लगाने वाले लोगों में से अमित राठौर नाम के शख्स ने कहा, "भारत महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. पुलिस प्रशासन और दिल्ली सरकार आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर हुई घटना को दबाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.






'समाज के बाकी लोग कहां हैं'
वहीं विजय नाम के शख्स ने कहा, "हम लगातार अकबर, बाबर और हुमायूं जैसे आक्रमणकारियों के साइन बोर्ड हटा रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि सरकार अपनी आंखें खोले और कोई फैसला ले. सवाल यह है कि हम ही ऐसा क्यों कर रहे हैं, समाज के बाकी लोग कहां हैं." 


हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े होने का दावा 
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, 'अकबर रोड' के साइन बोर्ड को खराब करने वाले लोग शायद हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े हुए हैं. वीडियो में दिख रहे अमित राठौर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक होने का दावा भी किया है. फिलहाल इस मामले में और जानकारी मिलने का इंतजार है.


महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित
दरअसल, दिल्ली के कश्मीरी गेट के कुदेसिया पार्क में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को कथित तौर पर खंडित करने का मामला सामने आया है. करणी सेना ने ये आरोप लगाया है. सेना ने दिल्ली पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है. वहीं शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. पुलिस की तरफ से कहा गया कि एमसीडी से भी इस मामले की जानकारी ली जाएगी. इससे पहले भी अकबर रोड के साइन बोर्ड पर महाराणा प्रताप के नाम का पोस्टर चिपकाने की घटना घटी थी.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के छावला में नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे