Delhi Rising Dengue Cases: दिल्ली (Delhi) में डेंगू के मामले न थमते नजर आ रहे हैं और न कम होते. ऐसे में एमसीडी (MCD) ने खुद स्वीकारा है कि चूंकि ये ब्रीडिंग सीजन है इसलिए अभी ये मामले और बढ़ेंगे. दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Municipal Corporation Of Delhi) के अधिकारियों के मुताबिक अभी अगले एक महीने तक दिल्ली में डेंगू केसेस बढ़ेंगे. हालांकि ये स्टेटमेंट एमसीडी की तरफ से तब आया है जब पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एमसीडी को लताड़ा था क्योंकि पिछले पांच-छ साल में दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू के केसेस अब सामने आए हैं.
एक्शन प्लान नहीं हो पाया लागू –
जहां जन अधिकारी पब्लिक सपोर्ट न मिलने और अत्यधिक बारिश को मॉस्क्यूटो ब्रीडिंग की वजह बता रहे हैं, वहीं इस समस्या से जूझने के लिए बनाया गया एक्शन प्लान भी कई वजहों से लागू नहीं हो पाया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में एक एमसीडी अधिकारी का कहना है कि, ‘इस सीजन में मॉस्क्यूटो ब्रीडिंग नेचुरल है और इसलिए केसेस की संख्या में इजाफा हो सकता है. तीन संस्थाओं द्वारा बनाए गए एक्शन प्लान को जिसमें कुछ चीजें कॉमन थी, लागू भी किया गया है. हालांकि पब्लिक सपोर्ट के न होने, रिसोर्सेस कम होने और मैन पावर न होने जैसी वजहों से डेंगू से लड़ने में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है’.
किस साल में कितने मामले –
राजधानी में पिछले दिनों डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर तक हफ्ते में अधिकतम 39 मामले रिकॉर्ड किए गए. इसी के साथ इस साल के कुल केसेस की संख्या 244 पहुंच गई है. ऐसे सिविक बॉडी कि रिपोर्ट में दिया गया है. इससे अगस्त महीने में कुल केसेस की संख्या 75 हो गई है जो अभी तक का हाइऐस्ट है. एमसीडी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में 2016 में 4,431 डेंगू के मामले, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036, 2020 में 1,072 और 2021 में 9,613 दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें: