Delhi Weather Today: दिल्ली के मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला तेजी से जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली में कंपकंपी से लोग परेशान हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की उम्मीद कम है. बुधवार और गुरुवार को तापमान में भारी गिरावट के बाद अचानक शुक्रवार के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा कमी की संभावना नहीं है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान अगले पांच दिनों तक 8 से नौ डिग्री रहने का अनुमान है. 


2 दिन पहले रहा सीजन का सबसे सर्द दिन


दिल्ली में शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा. दिल्ली में पिछले तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन गुरुवार को दर्ज किया गया, जब न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.  


शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को कोहरा भी छाया रहेगा. 


अभी शीतलहर के हालात नहीं


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं देखी गई. आईएमडी ने मौसम में अचानक आए बदलाव के लिए हवा की बदलती दिशा को जिम्मेदार ठहराया.


बयान में कहा गया, ‘‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसका कारण हवा की बदलती स्थिति है. उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.’’


‘स्काईमेट मेट्रोलॉजी’ के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा. उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.


उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा. तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी तथा प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.’’


पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है.


मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारतीय मैदानी इलाकों में केवल सीकर, रोहतक, फलौदी और सफदरजंग स्टेशन पर ही तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.


दिल्ली की हवा फिर हुई खराब 


इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में बनी रही, जिसका 24 घंटे का औसत एक्यूआई 262 रहा. समीर ऐप के अनुसार, 38 निगरानी केंद्र में से तीन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में, जबकि शेष केंद्रों पर 'खराब' या 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.


दिल्ली में अवैध-फर्जी वोटों के खिलाफ एक्शन, 5000 पेज के सबूत के साथ BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत