प्रति व्यक्ति आय के मामले में कितने नंबर पर है दिल्ली? विधानसभा चुनाव के बीच जानें सरकार के आंकड़े
Per Capita Income Delhi: दिल्ली में मीटर वाले पानी के कनेक्शनों की संख्या साल 2021-22 तुलना में 25.4 लाख से बढ़कर 2023-24 में 27.2 लाख हुई. जबकि वाहनों की संख्या में काफी कमी आई है.
Delhi Per Capita Income 2024: देश में प्रति व्यक्ति आय को लेकर जारी लेटेस्ट हैंडबुक के अनुसार साल 2023-24 में दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ताजा सांख्यिकीय आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,61,910 रुपये है, जो देश में गोवा और सिक्किम के बाद सबसे ज्यादा है.
सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी हैंडबुक के मुताबिक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपये से दोगुनी से अधिक है. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय और बुनियादी ढांचे से संबंधित आंकड़ों का डिटेल शामिल होता है.
प्रति व्यक्ति आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी का अनुमान है.
वाहनों की संख्या में आई कमी
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आई है. साल 2020-21 में 1.22 करोड़ से घटकर 2022-23 में 79.45 लाख रह गई है.
दिल्ली में स्कूलों की संख्या 2020-21 में 5,666 से घटकर 2023-24 में 5,497 हो गई है. हालांकि इसी अवधि के दौरान लड़के और लड़कियों दोनों के लिए नामांकित छात्रों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. साल 2020-21 में लड़के और छात्राओं की संख्या 23.60 लाख और 21.19 लाख थी. साल 2023-24 में यह बढ़कर 23.70 लाख और 21.36 लाख हो गई है.
वाटर कनेक्शन बढ़कर हुई 27.2 लाख
दिल्ली में मीटर वाले पानी के कनेक्शनों की संख्या 2021-22 में 25.4 लाख थी जो 2023-24 में बढ़कर 27.2 लाख हो गई. इसी अवधि में दैनिक पानी की खपत 6,894 लाख किलोलीटर से बढ़कर 7,997 लाख किलोलीटर हो गई.
दिल्ली में साल 2023 में सिनेमा स्क्रीन की संख्या 10 बढ़कर 147 हो गई. जबकि 2022 में यह 137 थी. शो की औसत संख्या भी 623 से बढ़कर 740 हो गई जिसमें प्रतिदिन 10 हजार दर्शक थे.