17 महिलाओं से शादी के आरोप में गिरफ्तार शख्स के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, जानें- किन किन राज्यों में की शादी
Fraud: 17 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 साल के रमेश स्वाई के 15 बैंक खाते (Bank Account) को सीज कर लिया गया है. कोलकता (Kolkata) के उद्योगपति ने उसके खिलाफ शिकायत की है.
![17 महिलाओं से शादी के आरोप में गिरफ्तार शख्स के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, जानें- किन किन राज्यों में की शादी Delhi person married 17 women of 7 state Complain by kolkata busniessman against account siege 17 महिलाओं से शादी के आरोप में गिरफ्तार शख्स के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, जानें- किन किन राज्यों में की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/c7062201997e05b877591424e2b7a469_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fraud: देश के सात राज्यों की 17 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. इस 60 साल के व्यक्ति का नाम रमेश स्वांई है. उसने ओडिशा (Odisha) में चार, दिल्ली (Delhi) में तीन, असम में तीन, मध्य प्रदेश (Madhya) और पंजाब (Punjab) में दो-दो जबकि छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक महिला से शादी की है. अब कोलकाता पुलिस (Kolakat Police) ने शातिर पर ठगी का एक और मामला दर्ज किया है.
क्या है शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार 14 शादी करने वाले व्यक्ति ने खुद को कृषि विभाग का वरिष्ठ अधिकारी बताया है. जबकि 10वीं फेल शातिर ठग ने एक उद्योगपति को चूना लगाया है. रिमांड पर महिला थाना, साइबर थाना, एंटी फ्राड सेल तथा स्पेशल स्क्वायड अधिकारियों की टीम रमेश स्वांई से पूछताछ कर रही है. शातिर ने पढ़ाई, नौकरी, एमबीबीएस दाखिले मे ठगी, एक से अधिक महिलाओं से शादी और मरीजों के इलाज करने संबंध कई मामलों में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ठग की गिरफ्तारी के बाद कोलकता पुलिस के पास एक उद्योगपति ने शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या है आरोप
कोलकता के उद्योगपति का आरोप है कि ठग ने खूद को भारत सरकार के कृषि विभाग का बड़ा अधिकारी बताया था. ये उद्योगपति हैचरी के लिए मशीनें बनाते हैं. ठग ने उद्योगपति से कहा था कि हम आपसे एक हजार मशीनें लेंगे. लेकिन पहले हमें चार-पांच मशीनें परीक्षण के लिए लेनी होंगी. इसके लिए उद्योगपति ने भारत सरकार से जुड़े नकली कागजात भी दिखाए थे. ऐसे में लालच में आकर उद्योगपति ने ठग को दस लाख की पांच मशीनें दी. इसके बाद उसका ठग से कोई संपर्क नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें-
Punjab Weather Update: पंजाब में दो दिन गिरेंगी बारिश की बूंदें, तेज हवा बढ़ाएगी ठंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)