Delhi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक पिटबुल (Pitbull dog) द्वारा एक महिला को काट लिया गया था जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद देशभर में पिटबुल को लेकर दहशत बढ़ गई है. लखनऊ (Lucknow) के बाद कई अन्य राज्यों में भी पिटबुल द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब पशु अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्था पेटा इंडिया (PETA India) ने पिटबुल ब्रीड को बैन करने की मांग उठाई है.


क्या कहना है पेटा का
पेटा का कहना है कि कई देशों की तरह पिटबुल ब्रीड पर भारत सरकार को भी बैन लगाना चाहिए. गौरतलब है कि कई देशों में इस ब्रीड को पालने पर बैन लगा हुआ है. वहीं पेटा इंडिया का कहना है कि पिटबुल का इस्तेमाल देश के कई राज्यों में गलत तरीके से किया जा रहा है. जैसे कि कई जगह पर फाइटिंग का आयोजन होता है जिसके लिए ्स को उकसाया जाता है. गलत तरीके से ्स को रखते हैं, उनका प्रजनन और बिक्री की जाती है ऐसे में पेटा इंडिया ने देश में पिटबुल ब्रीड को बैन किए जाने की मांग की है.


UP Politics: 2024 से पहले नगर निकाय चुनाव में होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का 'टेस्ट', शुरू हुआ बैठकों का दौर


ब्रीड बंद करने की मांग
बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद में भी पिटबुल द्वारा बच्चों को काटे जाने के मामले सामने आए थे, जिसमें बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा गुरुग्राम में भी एक पिटबुल द्वारा महिला पर हमला किया गया था जिसके बाद पेटा इंडिया ने पिटबुल ब्रीड को भारत में बंद किए जाने की मांग की है. बता दें कि इंग्लैंड, फ्रांस, न्यूजीलैंड, पोलैंड डेनमार्क जैसे लगभग 41 देशों में इस ब्रीड को बैन किया हुआ है.


माना जाता है खतरनाक
बता दें कि पिटबुल फनी में सबसे आक्रामक और खतरनाक माना जाता है. यह काफी गुस्सैल होता है, उसकी शारीरिक बनावट देखने में काफी खतरनाक लगती है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में ऐसे का इस्तेमाल फाइटिंग में किया जाता है हालांकि ये गैरकानूनी है.


UKPSC Exam: पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान- एक हफ्ते में जारी होगा भर्तियों का कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं