Petrol Diesel Price Today: देश की राजधानी ​दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें दिसंबर 2022 से अब तक स्थिर बनी हुई हैं. सरकारी ऑयल कंपनियों द्वारा 12 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के जारी रेट के मुताबिक आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल का रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर है. यानि दिल्ली वालों के लिए तेल की कीमतों के लिहाज से आज भी राहत भरी खबर है. 


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक जनवरी को 96.72 रुपए प्रति लीटर से शुरू हुई थीं, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 96.72 रुपए प्रति लीटर की तुलना में आज भी नहीं बदली. यानि 1 से 12 जनवरी के बीच कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसी तरह नई दिल्ली में डीजल की कीमत जनवरी में 89.62 रुपए प्रति लीटर से शुरू हुई थी जो पिछले महीने यानि दिसंबर 2022 के बंद भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर से अभी तक अपरिवर्तित है. यानि 1 जनवरी और 12 जनवरी के बीच डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. 


पेट्रोल-डीजल दाम बने हुए हैं स्थिर
प्रतिदिन देश में सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतें निर्धारित की जाती है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम निर्धारित किया जाता है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती हैं. सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. तभी से देश में तेल के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं.


प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज पेट्रोल का रेट 106.31 रुपये लीटर है. वही डीजल का रेट 94.27 रुपए लीटर है. कोलकाता (Kolkata)  में आज पेट्रोल का रेट 106.03 और डीजल का रेट 92.76 रुपये लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल का रेट 102.73 रुपए और डीजल का रेट 94.33 रुपए प्रति लीटर है. चंडीगढ़ ( Chandigarh) में आज पेट्रोल का रेट 96.20 और डीजल का रेट 84.26 रुपये लीटर है. 


आप कैसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट?
• इसके लिए आपको अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सिर्फ एक SMS करना होगा.
• अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल और डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिख कर 9223112222 पर भेज दें.
• वहीं, अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिख कर 9224992249 नंबर पर SMS कर दे.
• एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें.


यह भी पढ़ें:  Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार, राजधानी मे बिछी रहेगी कोहरे की चादर