(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल के दाम में फिर लगी आग, डीजल की कीमत ने दी राहत, जानें आज का भाव
Delhi Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी दिल्ली में आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं हालांकि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
Delhi Petrol Diesel Price Today: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. हर दिन कीमतों में हो रही बढ़ोतरी आम आदमी की कमर तोड़ रही है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमते हर रोज बदलती रहती है. डॉलर के मुकाबले रुपया भी कम हुआ है, जिससे नई दिल्ली में पेट्रोल पहले की तुलना में ज्यादा महंगा हो गया हैं और ये 110 रुपये के पार पहुंच गया है.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम फिर बढ़े
गौरतलब है कि देश भर में सोमवार को दो दिन के ठहराव के बाद आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में निरंतर वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं. पेट्रोल की कीमतों में फिर से आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, हालांकि डीजल की कीमतों में आज कोई वृद्धि नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 98.42 रुपये है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज बदलती हैं
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें
DU Sem. Exam 2021: DU की UG और PG के सेमेस्टर एग्जाम की तारीख का एलान, जानें कब से होगी परीक्षा