Fuel Price Hike Again: देश भर में ईंधन के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) की कीमतों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. दोनों की कीमत में 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की नई कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल की नई कीमत 94.67 रुपये हो गई है.
वहीं देश की अद्यौगिक राजधानी मुंबई में आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. इसके साथ आज मुंबई में पेट्रोल के ताजा दाम 118.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि डीजल का दाम 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इसी साल 22 मार्च के बाद यह 11वीं बढ़ोतरी
बता दें कि यह बढ़ोतरी देश भर में की गई है और स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद बीते 22 मार्च को तेल के दाम पहली बार बढ़े थे वहीं तब से लेकर अबतक यह 11वीं बार बढ़े हैं. नवंबर 2021 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
रिकॉर्ड 137 दिन तक कोई बदलाव न होने के बाद 22 मार्च को लोगों को पहला झटका लगा और तब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें-
Ghaziabad Bank Robbery: गाजियाबाद में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात
Delhi Liquor Discount: दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए गुड न्यूज़! डिस्काउंट को लेकर आई ये खबर