Delhi Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में कितने रुपये में होगी टंकी फुल, जानिए- क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के रेट
देश की राजधानी दिल्ली में आज पट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए है. राजधानी दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है.
Petrol Diesel Price Today: देश में बढ़ती मंहगाई के बीच आज भी लोगों के लिए राहत भरी खबर है..देश में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं और इनमें आज भी कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे है. राजधानी दिल्ली में आज शनिवार यानि 10 दिसंबर को पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये लीटर है. तो डीजल का रेट 89.62 रुपये लीटर है.
देश के चार प्रमुख महानगरों का आज पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली- पेट्रोल 97.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.65 रुपये, डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
वहीं अगर राज्यों की बात करें तो केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाती है. राज्य में सरकार पेट्रोल के रेट पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो ज्यादा हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो ज्यादा हो के अनुसार वैट लेती है.
आप घर बैठे कैसे पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट
एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कंपनी आपको मैसेज के जरिए शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस के बारे में जानकारी दे देगी. इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी.
यह भी पढ़ें: