Petrol Price in Delhi: दिल्ली में 8 रुपये कम हुई कीमत फिर भी नोएडा में मिलेगा सस्ता पेट्रोल, जानिए- कितने का है अंतर?
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है और ऐसे में वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा.
Petrol Price Reduce in Delhi: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में राहत देते हुए 8 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल का दाम घटा दिया है. आज रात से ही दिल्ली में पेट्रोल का नया रेट लागू हो जाएगा. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल की कीमत से वैट को 19.40 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा की गई. इसके बाद पेट्रोल की कीमत आठ रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.
नोएडा की तुलना में अभी भी दिल्ली में महंगा मिलेगा पेट्रोल
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है और ऐसे में वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा. हालांकि अभी भी दिल्ली में एनसीआर के क्षेत्र नोएडा से पेट्रोल की कीमत ज्यादा है. नोएडा में इस समय पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, ऐसे में दिल्ली की तुलना में नोएडा में पेट्रोल 0.46 पैसे प्रति लीटर कम दाम पर मिलेंगे. जबकि गुरुग्राम की बात करें तो यहां 95.90 प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा में डीजल 87.01 और गुरुग्राम में 87.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
आपको बता दें कि पिछले महीने दीपावली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था. जिसके बाद कई राज्यों ने भी वैट घटा दिया था. इससे लोगों को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से काफी राहत मिली थी. हालांकि दिल्ली सरकार ने वैट के रेट में कोई कमी नहीं की थी. जिसके बाद लगातार इसकी मांग हो रही थी. अब जाकर दिल्ली सरकार ने वैट घटाने का ऐलान किया है, जिससे अब दिल्ली में भी पेट्रोल थोड़े और सस्ते हो जाएंगे.
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
GST: नवंबर में GST कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपये पर आया, अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीएसटी वसूली