Delhi Pipeline Incident: दिल्ली के विजय विहार थाना (Vijay Vihar Police Station) इलाके में जल बोर्ड (Jal Board) की ओर पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) में चल रहा है. हादसे का शिकार हुए दोनों युवक यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार पीसीआर कॉल से विजय विहार थाने की पुलिस हादसे की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.


पुलिस ने बताया मलबे में दबे दोनों युवकों को संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मृतक की पहचान 25 साल के हरेंद्र, जबकि घायल की पहचान 22 साल के सोनू के रूप में हुई है. ये दोनों लाल क्वार्टर के पास कई फीट गहरे गढ्ढे में पानी की पाइप लाइन डालने का काम कर रहे थे. उसी दौरान उनके ऊपर कंक्रीट सड़क के साथ मिट्टी का मलबा गिर गया था.


चांदनी महल थाना क्षेत्र में गिर गई थी मकान की छत 
इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के चितली कब्र इलाके में सौ साल पुराने जर्जर मकान की छत गिर गई थी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों का इलाज अभी भी जारी है. हादसे के समय सभी कमरे में सो रहे थे.


ये भी पढ़ें- Sammed Shikhar: दिल्ली में भी गूंजी अस्तित्व बचाने की आवाज, आमरण अनशन पर बैठा जैन समाज