Delhi Famous Spots On: अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और फ्री में किसी जगह घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन इस सोच में पड़े हैं की इस वीकेंड घूमने के लिए कौनसी जगह जा सकते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह ले कर आए हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ जा सकते हैं और अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं. दिल्ली को वैसे तो दिल वालों का शहर कहा जाता है, और दिल वालों की दिल्ली में कई ऐसी जगह है जहां घूमने पर आप बिना पैसे खर्च किए भी एन्जॉय कर सकेंगे.
1.लोटस टेंपल
लोटस टेंपल ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां पर आप शांति का अनुभव भी कर सकते हैं वह भी बिना पैसे खर्च किए. दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बना लोटस टेंपल अंदर से काफी शांत है, यहां की सबसे खास बात यह है की यह किसी एक धर्म और संप्रदाय का मंदिर नही बल्कि कोई भी यहां आ कर मेडिटेशन कर सकता है, और यही वजह है की लोटस टेंपल को देखने के लिए न सिर्फ अपने देश के लोगों की बल्कि विदेशियों की भी लंबी लाइन लगी होती है.
2. गुरुद्वारा बंगला साहिब
दिल और मन को सुकून देने वाली एक और ऐसी जगह है जो दिल्ली के दिल में बसी है. दिल्ली के दिल में बसा है गुरुद्वारा बांग्ला साहिब, यह दिखने में जितना खूबसूरत है उससे ज्यादा ये मशहूर है अपने लंगर के लिए, क्योंकि बंगला साहिब में रोजाना लंगर होता है, जिसमे 10 हजार से ज्यादा लोग खाना खाते है, खाना खाने के 2 शिफ्ट है, यह सुबह से शुरू हो कर रात 11 बजे तक चलता है, तो अगर आप भी अपने मन को सुकून पहुंचाने के साथ-साथ बंगला साहिब के स्वादिष्ट लंगर को चखना चाहते हैं तो बिल्कुल फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते है.
3. जामा मस्जिद
यूं तो पुरानी दिल्ली अपने आप में ही बेहद खास है, पहले चांदनी चौक की गलियां और फिर उन गलियों से गुजरते हुए आप लाल किला और जामा मस्जिद पहुंच सकते हैं. लाल किला के पास बना जामा मस्जिद दिखने में काफी खूबसूरत है, इसको देखने की कोई टिकट नहीं है. सबसे बड़ी बात यहां एक साथ 25 हजार लोग बैठ सकते है और प्रार्थना कर सकते है. यहां विदेशों से भी लोग आते हैं और जामा मस्जिद में हुई कलाकृतियों को फोटो लेना पसंद करते हैं, इसके साथ ही जामा मस्जिद के ऊपर टावर पर खड़े होकर पुरानी दिल्ली का पूरा नज़ारा भी देखा जा सकता है.
4.लोधी गार्डन
अगर आपको प्रकृति से प्यार है, चिड़िया की चहचहाट आपको सुकून देती हैं तो दिल्ली के शोर में लोधी गार्डन आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है. लोधी गार्डन अपनी खुबसूरती, तालाब, पक्षियों, फूलों के लिए मशहूर है, अक्सर दिल्ली के स्कूल भी अपने बच्चों को लोधी गार्डन घुमाने लाते हैं, सबसे बड़ी बात इस खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए आपको पैसे नही खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि लोधी गार्डन में एंट्री फ्री है.
5.निजामुद्दीन की दरगाह
अगर आपको कव्वाली सुनना पसंद है और आप भी दिल्ली में कहीं मुफ्त में कव्वाली का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो निजामुद्दीन की दरगाह आपके लिए खुला हुआ है, हालांकि इसका आयोजन गुरुवार को होता है, लेकिन फिर भी यहां लोगों की भीड़ आती है, क्योंकि खुले आकाश के नीचे आपको एक साथ इतने सारे लोग गाते गुनगुनाते नजर आएंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की हार पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- 'जो बोएंगे वही काटेंगे'