Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट के एक ‘प्लंबर’ के ऊपर गिरने से उसकी मौत (Delhi Plumber Died) हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्लंबर जब पेशाब कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि यह घटना अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट से एक बजे के बीच एक बहुमंजिला इमारत में हुई. प्लंबर की मौत की सूचना मिलने के बाद  मौके पर पहुंची नारायणा (Narayana) थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान राजीव कैंप निवासी 30 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब वह उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था, तभी लिफ्ट चल पड़ी और वह उसमें फंस गया. स्थानीय तकनीशियन की मदद से लिफ्ट खोली गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.’


 अचानक किसने लिफ्ट का बटन दबाया


जानकारी के मुताबिक लिफ्ट के शाफ्ट में एकत्र पानी को हटाने के लिए प्लंबर को बुलाया गया था. शाफ्ट में जमा पानी का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था. तकनीकी समस्याओं की वजह से पानी निकालने के लिए प्लंबर को बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक प्लंबर जब शाफ्ट के फर्श पर नीचे झांक रहा था, तो किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया, जिससे घटना हुई. हादसे के वक्त दो से तीन लोग पास में थे. घटना के समय मौजूद लोगों ने संजय को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. 


पुलिस की जांच जारी


इस घटना की सूचना तत्काल नारायणा थाना पुलिस को दी गई. नारायणा थाना पुलिस लिफ्ट संचालन का काम करने वाले मैकेनिक को लेकर मौके पर पहुंची और लिफ्ट के नीचे दबे घायल संजय को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया नारायणा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


पानी निकालने के लिए बुलाया था प्लंबर


वेस्ट दिल्ली डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह अपने परिवार के साथ राजीव कैंप में रहते थे. पेशे से वे प्लंबर का काम करते थे. लिफ्ट के शाफ्ट में एकत्र पानी को हटाने के लिए प्लंबर को बुलाया गया था जिसका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था. 


 यह भी पढ़ें: Delhi News: 'दिल्ली सरकार में पैसे की कमी नहीं', दिव्यांगों के पुरस्कार समारोह में बोले CM केजरीवाल