Delhi Veer Val Diwas 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 26 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas) के अवसर पर एक ‘ऐतिहासिक’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिये जारी एक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले शबद कीर्तन में शामिल होंगे. वहीं उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री लगभग तीन हजार बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के साहस को बताने के लिए किया जाएंगे कार्यक्रम
जारी बयान में कहा गया कि सरकार नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में बताने के लिए पूरे देश में संवादात्मक और सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिन्होंने अपनी आस्था की रक्षा के लिये प्राण न्योछावर कर दिए थे. देश भर के स्कूल और कॉलेज में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.
9 जनवरी को पीएम मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ मनाने किया था एलान
इस साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि, 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह साहिबजादों के साहस के लिए सच्ची मायनों में एक उचित श्रद्धांजलि होगी. माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं. वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके. उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो. अधिक से अधिक लोगों को इनके बारे में जानना समय की जरुरत है.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro News: जसोला विहार में मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर गिरा, मचा हड़कंप