Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
Alipur Wall Collapsed:दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) इलाके से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक गोदाम की दीवार गिरने के हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने के हादसे के बाद लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
अलीपुर घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."
Anguished by the mishap in Alipur, Delhi. My thoughts are with those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2022
Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने दी जानकारी
अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को दिल्ली के राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौक पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त गोदाम में करीब दो दर्जन लोग काम कर रहे थे.
घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी
वहीं दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने कहा कि, अभी भी यहां कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसलिए घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.