Delhi News Today: दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने एसएचओ और इंस्पेक्टर रैंक के 75 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बीते शुक्रवार (23 अगस्त) को जारी की गई तबादलों की लिस्ट में ज्यादातर एसएचओ हैं.


इसी तरह कुछ इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर एसएचओ की कमान सौंपी गई है और उनका भी तबादला किया गया है. पीएचक्यू के जरिये जारी लिस्ट के मुताबिक पांच दर्जन से अधिक थानों के एसएचओ को बदल दिया गया है.


दिल्ली के थानों के नए एसएचओ की लिस्ट
इसमें राजेश शर्मा को एसएचओ छावला, राजेश कुमार को एसएचओ कश्मीरी गेट (मेट्रो), पंकज कुमार को एसएचओ सीलमपुर, श्याम सुंदर को एसएचओ प्रेम नगर, दीपक कुमार को एसएचओ जनकपुरी, श्योराम यादव को एसएचओ दिल्ली कैंट, रमेश कलसन को एसएचओ न्यू उस्मानपुर, पवन कुमार मीना को एसएचओ मॉडल टाउन बनाया गया है.


इसी तरह मनोज कुमार को एसएचओ पुल पहलादपुर, सतविंद्रर सिंह को एसएचओ जहांगीरपुरी, मुकेश अनतील को एसएचओ मोहन गार्डन, विपनेश को एसएचओ सुभाष पैलेस (मेट्रो), गुरमील को एसएचओ मौरिस नगर, राजन कुमार सिंह को एसएचओ वेलकम कॉलोनी और मेहश को एसएचओ सुभाष पैलेस की जिम्मेदारी दी गई है.


इसके अलावा सतेंद्र कुमार को एसएचओ केशव पुरम, राजेन्द्र सिंह को एसएचओ नरेला, मनोज कुमार को एसएचओ सराय रोहिल्ला (रेलवे), जगदीश रॉय को एसएचओ आनंद विहार (रेलवे), दिनेश कुमार मुदगल को एसएचओ साकेत, राजेश कुमार को एसएचओ लोधी कॉलोनी, रजनीश कुमार को एसएचओ सफदरजंग एन्क्लेव, बिशम्बर दयाल मीना को एसएचओ किशनगढ़, रविंदर कुमार वर्मा को एसएचओ साउथ कैंपस और सुधीर कुमार गुलिया के कंधों पर एसएचओ पालम गांव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


राजेश कुमार को एसएचओ इंदरपुरी, संजय कुमार को पंजाबी बाग, प्रशांत यादव को एसएचओ कश्मीरी गेट, शीशपाल को एसएचओ निहाल विहार, उमेश चंद शर्मा को एसएचओ संगम विहार, सुशील गोयल को एसएचओ आईजीआई एयरपोर्ट, संजय शर्मा को एसएचओ डिफेंस कॉलोनी, संतोष कुमार को एसएचओ नंद नगरी, साकेत को एसएचओ करोल बाग, राजेंद्र प्रसाद को हौज खास, नर सिंह को एसएचओ आईएनए (मेट्रो) प्रदीप कुमार को एसएचओ हरि नगर और राजेश कुमार को एसएचओ आजादपुर बनाया गया है.


तबादले के क्रम में करुणा सागर को एसएचओ बुध विहार, शाहबुद्दीन कमाल को राजौरी गार्डन, सतविंदर राणा को एसएचओ सिविल लाइंस, बिजेंद्र सिंह को एसएचओ द्वारका सेक्टर-23, राजेश को एसएचओ गोविंदपुरी, वीरेंद्र सिंह को एसएचओ डाबड़ी, मुकेश कुमार को एसएचओ मायापुरी, आशीष सिंह दलाल को एसएचओ नबी करीम, बृजेश कुमार को एसएचओ रंजीत नगर, सुरेंद्र सिंह यादव को एसएचओ कालकाजी, रणधीर सिंह को एसएचओ डीबीजी रोड और संदीप पवार को एसएचओ समयपुर बादली के सुरक्षा की कमान सौंपी गई है.


सुनिल कुमार को एसएचओ जैतपुर, कुलदीप सिंह को एसएचओ अशोक विहार, देवेंद्र सिंह को एसएचओ सीमापुरी, देवेंद्र कुमार को एसएचओ दरियागंज, जगदीश कुमार को एसएचओ गुलाबी बाग, अरिवंद प्रताप सिंह को एसएचओ वसंत कुंज साउथ, जितेंद्र सिंह को एसएचओ जीटीबी एन्क्लेव, प्रमेंद्र सिंह को एसएचओ साइब पुलिस थाना (सेंट्रल), दिनेश कुमार को एचएचओ सागरपुर, गिरीश कुमार को एसएचओ द्वारका नॉर्थ, सुभाष चंद्र को एसएचओ नजफगढ़ और संजीव मंडल द्वारका साउथ के नए एसएचओ होंगे.


दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक, शंभू नाथ को एचएचओ निजामुद्दीन (रेलवे), मुकेश कुमार को एसएचओ मालवीय नगर, ज्ञानेश्वर सिंह को एसएचओ रोहिणी साउथ, प्रफुल कुमार को एसएचओ गांधी नगर, राजीव कुमार को एसएचओ हर्ष विहार, राजीव रंजन को एसएचओ बाड़ा हिंदू राव, कमल किशोरी को एसएचओ लाहौरी गेट, रमेश चंद्र को एसएचओ रूप नगर, राम नारायण को एसएचओ को राजेंद्र नगर और विजय कुमार को एसएचओ कालिंदी कुंज भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: दिल्ली के कई रास्ते आज रहेंगे बंद, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक गाइडलाइंस