Delhi Suicide News: पत्नी की मौत के गम से उबर नहीं पाये ACP, सिर में गोली मार की सुसाइड
Delhi ACP Suicide Case: पुलिस टीम जब घर का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुई तो ACP अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. अपने सिर में गोली मारी थी और उनके सिर से खून बह रहा था.
Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने प्राईवेट रिवॉल्वर से खुद (Suicide) की जान ले ली. मृतक 55 वर्षीय अनिल शर्मा दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात थे. वर्तमान में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में पदस्थापित थे. घटना की सूचना के बाद जिले के डीसीपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक एसीपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने खुद को गोली मार कर खुदकुशी (ACP Suicide Case) की है.
2 दिन पहले हुआ था पत्नी का देहांत
मृतक एसीपी हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके के भोगल, जंगपुरा स्थित 25 मस्जिद लेन के एक मकान में चौथी मंजिल पर रहते थे. बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले यानी बीते 2 अक्टूबर को ही उनकी पत्नी का देहांत हुआ था, जिस वजह से वे काफी परेशान रह रहे थे. पुलिस के अनुसार वे तीन अक्टूबर को अपनी ड्यूटी कर रात के 9 बजे भोगल स्थित अपने घर लौटे थे, जिसके बाद 4 अक्टूबर को पूरे दिन वो किसी के भी संपर्क में नहीं आये.
दरवाजा तोड़ घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस
दिल्ली पुलिस को उनके घर के अंदर गोली चलने की सूचना मिली. जब उन्हें भेजे गए मैसेज और किए गए फोन कॉल्स का जवाब नहीं मिला तो साउथ वेस्ट जिले की पुलिस 4 अक्टूबर की शाम उनके घर पहुंची, जहां घर का दरवाजा उन्हें अंदर से बंद मिला. पुलिस टीम जब घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो उन्होंने पाया की वो अपने बिस्तर पर मृत अवस्था मे पड़े हुए हैं. उन्होंने अपने सिर में गोली मारी थी और उनके सिर से खून बह रहा था. इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस उनके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest News: यह परीक्षा की घड़ी है, संदीप पाठक का दावा- 'AAP आगे मजबूत होकर उभरेगी'