Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो वांछित अपराधियों को धर दबोचा है. दोनों पर्यटकों से लूटपाट, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विजय बंसल और 23 वर्षीय टोनी बंसल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक विजय बंसल ने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है. पर्यटकों से लूटपाट के मामले में पुलिस को तलाश थी. दरियागंज और न्यू उस्मानपुर थाने में विजय बंसल के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
टोनी बंसल ने मात्र सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. पुलिस ने बताया कि टोनी बंसल लूटपाट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है. डीसीपी क्राइम ब्रांच के मुताबिक इंस्पेक्टर गौरव चौधरी की अगुवाई में विशेष टीम को सफलता मिली है. दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर शीशगंज साहिब गुरुद्वारे के पास से हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों अदालत में पेश नहीं हो रहे थे. दोनों पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उद्घोषणा जारी की गई थी. पुलिस से बचने के लिए लगातार छिपते फिर रहे थे.
दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
13 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी शीशगंज साहिब गुरुद्वारे, चांदनी चौक में आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर सुबह दोनों अपराधियों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के सेंट्रल रेंज की टीम में एसआई नवीन दहिया, एएसआई मुहार खान, हेड कांस्टेबल अंकुर और हेड कांस्टेबल अनूप कुमार की टीम शामिल थी.
पर्यटकों से लूटपाट का आरोप
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विजय बंसल को थाना कोतवाली, उत्तर जिला, और थाना दरियागंज, सेंट्रल जिला, में वांछित घोषित किया गया था. वहीं, टोनी बंसल की थाना कोतवाली पुलिस को तलाश थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इस बार दिल्ली वालों को नहीं झेलनी होगी जलभराव की समस्या, जानें क्या सीएम रेखा गुप्ता का प्लान?