Delhi Viral Video: दिल्ली में बच्ची के हाथ-पैर बांधने के मामले में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
![Delhi Viral Video: दिल्ली में बच्ची के हाथ-पैर बांधने के मामले में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR Delhi Police action in case of tying the hands and feet of the girl FIR registered Delhi Viral Video: दिल्ली में बच्ची के हाथ-पैर बांधने के मामले में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/0464332778b702b7bdec6ca70a3bd90a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Girl Child’s Viral Video: दिल्ली की तेज धूप में एक पांच साल की बच्ची के हाथ पांव बांधकर उसे धूप में छोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही बच्ची के पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और परिवार के खिलाफ एक्शन लिया.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दरअसल ये घटना 2 जून की बताई जा रही है. आरोप है कि दिल्ली के खजूरी खास इलाके में होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची को बांधकर 40 डिग्री की चिलचिलाती धूप में छत पर छोड़ दिया गया. छत पर कोई रेलिंग भी नहीं थी. बच्ची काफी देर तक यू हीं छटपटाती रही, चीखती रही. ये वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया और पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा. पुलिस के मुताबिक बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है.
दिल्ली के खजूरी खास की है घटना
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना दो जून को शहर के खजूरी खास इलाके में हुई. उन्होंने कहा कि लड़की होमवर्क नहीं कर रही थी, इसलिए उसकी मां ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे छत पर छोड़ आई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है.
पड़ोस के घर से बनाई गई वीडियो
पड़ोस के एक घर से बनाई गई वीडियो में लड़की को मदद के लिए चीखते सुना जा सकता है. वह खुद को खोलने की भी कोशिश करती दिख रही है. लगभग 25 सेकेंड की यह वीडियो बनाने वाली महिला ने दावा किया कि बच्ची की मां ने उसके हाथ-पैर बांधे और दोपहर करीब दो बजे उसे चिलचिलाती धूप में छत पर छोड़कर चली गई.
सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का गुस्सा
वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही कई यूजर्स ने बच्ची के परिवार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी. वहीं अब पुलिस ने बच्ची के पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: 15 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 564 कोरोना केस, एक मरीज की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)